Monday, November 28, 2011

Waah Waah

एक ख्वाब सा कुछ... रखा था...
उन चमकती आँखों में...
जाने कितने दिनों से...

अब धीमे धीमे पिघल सा रहा है...
पलकों के किनारे से...
नमी कम होती जाती है इन आँखों की...
समंदर भी सेहरा हो जाते हैं न...

शायद ये ख्वाब भी... किसी दिन...
अल्फाजों की कफ़न पहन लेगा...

काफिये की दो गज़ ज़मीन मिलेगी इसे...
चाहने वाले भी तो रो पड़ेंगे न...
वाह वाह कहके...

-abhi

Sunday, November 13, 2011

45 Days

45 दिन...
कुछ अजीब तरह से गुजरे...ये दिन...
तय कर पाना मुश्किल लगा...
बहुत ही ज्यादा थे... या काफी कम...

सब कुछ अचानक सा ही तो हुआ न...
जैसे ज़िन्दगी की ट्रेन ने बिना बताये ही...
ट्रैक बदल लिया हो...
Building 34 से... Route 66 तक...

बस रास्ता ही बदला सा रहा...
बेबसी भी उतनी ही थी...
अकेलापन भी वैसा ही था... जाना पहचाना सा...
जैसे एक ही बेचारगी के... दो चेहरे हों...
बेवफा सही.. पर ज़िन्दगी हर बार...
कुछ नया ही सिखा जाती है...

दो अलफ़ाज़ "दूरियां" और "फासले"...
कैसे एक जैसे ही लगते है न... पर फर्क होता है... शायद...

दूरियों से फासलों का पता चलता है...
दूरियां तो अब आयीं थी...
पर फासला तो हमेशा उतना ही रहा होगा... शायद...

आँखों को दिखता हुआ चमकता सितारा भी...
क्या जाने... कब का ही टूट चुका हो...
अब जो बाकी रहा है... वो बस...
दिन पर दिन कम होती जाती रौशनी...

इन गुजरे दिनों में भी...
ज़ेहन में भी कुछ बुझ सा गया है...
चराग़ सा जलता हूँ... तो तपिश कम होती जाती है...
अलाव बन जाऊं तो...


सुलगना है देर तक...


~abhi

Sunday, October 23, 2011

Chahat

हम तो मौजूद थे, रात में उजालों की तरह...
लोग निकले ही नहीं, ढूँढने वालों की तरह...


दिल तो क्या, हम रूह में भी उतर जाते...
उस ने चाहा ही नहीं, चाहने वालों की तरह...

====

एक समंदर है के मेरे मुकाबिल है...
एक कतरा है के मुझ से संभाला नहीं जाता...

एक उम्र है के बितानी है तेरे बगैर...
एक लम्हा है के तेरे बिन गुजारा नहीं जाता...

Tuesday, October 11, 2011

Hawaa

ये संगदिल सी... सर्द हवा...
बदन पे लगते ही... रूह को भी ज़ख्म दे जाती है...
दरख्तों से गिरते ये पत्ते... बेरंग से... बेजान हो चुके...
बिखरते चले जाते हैं...
अपनी आपबीती बयाँ करने की कोशिश करते हुए शायद...
पर नाकाम रह जाते हैं...
बेरहम सबा फिर जीत जाती है... हर बार की तरह...

पहले भी महसूस किया है... इस हवा को... ऐसे मंज़र को...
एक ख्याल... अचानक ही ज़हन को डरा देता है...
क्या होने वाला है... इस आने वाले लम्हे में... न जाने क्या खो जाएगा...
न जाने क्या छीन ले जायेगी ये हवा... इस बार...

जेब में पड़ा हुआ अपना ही फ़ोन... टाइम बम की तरह महसूस होता है...
ये दुआ मांगी... की बस किसी तरह...
इस बार... इस फ़ोन कोई आवाज़ न आये...
हिम्मत जुटा कर... ये कदम फिर चल पड़ते हैं...
उन्ही वीरान रास्तों में... अपना घरौंदा तलाश करते हुए...

अचानक महसूस हुआ... ज़माना बहुत आगे निकल आया है...
अब तो बुरी खबर 'फेसबुक' से भी मिल जाया करती है...
और वही हो जाता है... जो नहीं होना था शायद...

एक लम्हे को ऐसे ही ख़त्म होना था... एक दास्ताँ बस यही तक थी... शायद...
शायद... इस जुस्तजू को भी सीने में ही दफ़न रह जाना था...
कितना सच गुनगुना गया वो शक्श...

" मैं फिजाओं में बिखर जाउंगा खुशबू बनकर...
रंग होगा... न बदन होगा.. न चेहरा होगा... "

~abhi

Monday, August 29, 2011

Beqaraar

तेरी बन्दगी, क्यों न हमें ना-ग़वार गुजरे... 
बेख़ुदी लायी थी तेरे दर पे... बेक़रार गुजरे...

वो नादाँ क्या जाने, ग़म-ए-तन्हाई की कीमत... 
कोई खरीदार ही न मिला... सर-ए-बाज़ार गुजरे...

जिद भी ये थी की... न भरने देंगे ये ज़ख्म...
बादाखार मायूस लौटे... कई चारागार गुजरे...

~abhi

Wednesday, August 24, 2011

Faasle

फासले यूँ भी हो जाते हैं... बेसबब नहीं फैलता जाता है आसमाँ...
ज़मीं ने, शायद... दूरियों की बात की होगी...

तू भी तो परेशाँ है... शिकवा कैसा तुझसे, कैसे रखता उम्मीदें...
माँ ने, शायद... परियों की बात की होगी...

यूँ भी हुए हम बेवफ़ा... जो एक लम्हे में ज़िन्दगी गुजार चले...
तुम ने, शायद... सदियों की बात की होगी...

~abhi

Friday, August 19, 2011

Tumhara Khayaal

तुम्हारा ख्याल...
पास ही रहता है... हर वक़्त...
दिखाई नहीं पड़ता... ज़हन में छिपा हुआ सा होता है...
बस खुशबू सी महसूस होती है... महक उठता हूँ मैं...
बनफूल हो जैसे...
कभी कस्तूरी की तरह...
मुझ में ही रहता है... और मुझ से ही दूर...
तड़प उठता हूँ मैं...
और फिर मैं... बस तुम्हारी तलाश में...
भटकता रह जाता हूँ...

तुम्हारा ख्याल...
एक जैसा नहीं रहता... हर वक़्त...
कभी चिंगारी की तरह जान पड़ता है...
खूबसूरत... पर मुख़्तसर...
और कभी जंगल की आग की तरह... जलता रहता है...
बहुत देर तक...
धुंए और राख में तब्दील होता हुआ...
तपिश कम होती जाती है... लम्हा दर लम्हा...
और अचानक ही... फिर भड़क उठता है...
जैसे किसी ने बुझते हुए अलाव में... एक फूँक डाल दी हो...
और फिर मैं... तुम्हारी याद में...
सुलगता रह जाता हूँ...

~abhi

Saturday, August 13, 2011

Kabhi Kahin

ए सबा, वो कभी मिले तुझे तो, छूके उसे कहना...

उसे कहना...
के मैं अब भी, कभी पूरी नींद नहीं सो पाता... 
वही अधूरे ख्वाब, अब भी वैसे ही डराते हैं मुझे...
मैं आज भी उतना ही, सहमा सा हूँ... उसे कहना...

उसे कहना...
के मैं अब भी, घर देर से लौटा करता हूँ...
कई साल हुए, पर वो मकान अपना ही नहीं लगता...
मैं आज भी बहुत, तन्हा सा हूँ... उसे कहना...

उसे कहना...
के लोग अब भी, मुझे गिरा के आगे निकल जाते हैं...
और मैं बस वैसे ही, सिर्फ मुस्कुरा के रह जाता हूँ...
मैं आज भी, बेबस चेहरा सा हूँ... उसे कहना...

उसे कहना...
के वो मेरे पास थी तो, हर शह में उम्मीदें मिला करती थीं...
सब्ज़ सारे मौसम थे, फिज़ा में सब रंगें उड़ा करती थीं...
मैं आज बस एक, उदास सहरा सा हूँ... उसे कहना...

उसे कहना...
के न अब दवा की जरुरत है, न होगी कोई दुआ असरदार...
लम्हे भर को मेरे पहलू में वो आ जाए, बस एक बार...
जिंदगी की बाज़ी हारा हुआ, एक मोहरा सा हूँ... उसे कहना...


उसे कहना...
की वो बहुत याद आती है मुझे, हर पल... हर लम्हा...
अब भी इंतज़ार करता हूँ मैं, रुक कर, उसी मोड़ पर...
मैं आज भी वहीँ, ठहरा सा हूँ... उसे कहना...

ए सबा, वो कहीं मिले तुझे तो, छूके उसे कहना...

-abhi

Azeez


अज़ीज़ इतना ही रक्खो के जी संभल जाए...
अब इस कदर भी न चाहो के दम निकल जाए...

मोहब्बतों में अजब है दिलों को धड़का सा...
के जाने कौन कहाँ रास्ता बदल जाए...

मैं वो चराग़-ए-सर-ए-रहगुज़र-ए-दुनिया हूँ...
जो अपनी ज़ात की तन्हाइयों में जल जाए...

हर एक लहज़ा यही आरज़ू यही हसरत...

जो आग दिल में है वो शेर में भी ढल जाए...

Friday, July 22, 2011

Jaise Ye Zindagi

ये बेबसी... ये तिश्नगी... ये अकेलापन... ये आवारगी...
हर साँस जैसे क़र्ज़ हो... हो उधार जैसे ये ज़िन्दगी...

मौत की इसको तलाश है... और जीने की है बेचारगी...
हर ज़ख्म जैसे लाइलाज़ हो... हो बीमार जैसे ये ज़िन्दगी...

न ख्वाहिशों के पंख हैं... न जुस्तजू की परवानगी...
आरज़ू यहाँ एक जुर्म है... हो गुनाहगार जैसे ये ज़िन्दगी...

~abhi

Zindagi

मेरे सवालों का कोई जवाब ही नहीं देती...
बेजुबाँ अगर नहीं, तो बदगुमाँ होगी ज़िन्दगी...

अपने परवाज़ को देते रहना, हौंसलों की हवा...
ज़मीन से उठ चली, तो आसमाँ होगी ज़िन्दगी...

उलझनों को सीने में, बस इसलिए छुपा लेते हैं...
सुलझाना अगर चाहा, तो परेशाँ होगी ज़िन्दगी...

वक़्त के इशारे पे, हर मरासिम बिखर जाते हैं...
मिल के बिछड़ गए, तो दास्ताँ होगी ज़िन्दगी...

~abhi

Wednesday, June 1, 2011

Aankhein

कहते हैं की ख्वाहिशें, ख्वाब बनकर आपकी आँखों में चली आतीं हैं...
और मैं था, की एक अधूरे ख्वाब की जुस्तजू में जागता रह गया...

आज भी आँखें वही ख्वाब तलाश कर रहीं थी...
वही ख्वाब जिसमे तुम मेरे रू-ब-रू रहती हो...
इतने करीब, की एक लम्हे में ही, मेरे सीने का दर्द तुम्हारी आँखों में जाकर छिप जाता है...
और ठीक उसी पल, 
तुम्हारे होंठों की हंसी, सौ धडकनें बनके मेरी डूबती नब्ज़ को फिर से जिंदा कर देती है...

कभी तो तुमसे नज़रें मिलाने का हौंसला भी नहीं होता...
एक पलक में ही तुम्हारी नज़र, दिल में उतर के सब मुआम्लात जान लेतीं हैं...
और फिर एक, बच्चों की सी शरारत, उभरती है इन में...
जैसे कह रहीं हों... "हमको सब खबर है"...

बहुत खूबसूरत होतीं हैं तुम्हारी आँखें उस पल...
मासूमियत के सफ़ेद निश्छल पानी में तैरता हुआ, शरारत का कत्थई रंग...
जितनी हसीन... उतनी ही ज़हीन भी...

हर बार, ऐसे ही, फिर से जी उठता हूँ मैं...
और फिर बातें करते रहते तुम और मैं... न जाने कितनी देर तक...
शायद, एक आहट के होने तक... 
इस ख्वाब के टूट जाने तक...

और फिर वही लम्बी सी खामोशी... फिर उसी ख्वाब का इंतज़ार...

~abhi

Khoya Sa

शब-ए-हिज्र का जागा मुसाफिर, मंजिल पे सोया सोया सा लगा...
हंसता हुआ आ मिला मुझे, और तन्हाई में रोया रोया सा लगा...


वो ख़ुलूस न मिला उन आँखों में, वो शिद्दत न रही ज़ज्बातों की...
वो वापस लौट आया था मगर, फिर भी खोया खोया सा लगा...



~abhi

Monday, May 9, 2011

Samajhta Hoon

‎तुम्हारे पास हूँ लेकिन जो दूरी है, समझता हूँ...
तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है, समझता हूँ...

तुम्हे मैं भूल जाऊंगा ये मुमकिन है नहीं लेकिन...
तुम्ही को भूलना सबसे जरूरी है, समझता हूँ...


Tuesday, April 19, 2011

Jaane Do

चले जाने दो मुझे, अब गुजर जाने दो...
कैद यूँ न रखो, टूट के बिखर जाने दो...

साहिल पे रुका हुआ, सहमा हूँ कब से मैं...
अब न और डराओ मुझे, पार उतर जाने दो...

टूटे ख़्वाबों के टुकड़े, कब तक चुनते रहे...
बीत चुकी है रात, हो गयी सेहर, जाने दो...

मुन्तजिर रहीं हैं आँखें, इन्तहां की हद तक...
बंद कर दो पलकें, अश्कों को भर जाने दो...

मंजिलों की ख्वाहिश ने, रास्ते पे ला रखा है...
ख़त्म कर दो ये सफ़र, मुझे घर जाने दो...

सुना है इतेफाकान भी, हो जाती हैं मुलाकातें...
तुम न जिधर का रुख करो, मुझे उधर जाने दो...

बोझल सी हैं सांसें, थमती जाती है अब धड़कन...
एक उम्र के इंतज़ार को, एक पल तो ठहर जाने दो...

वक़्त का तकाज़ा है, अब किरदार बदल लें हम...
एक रूह को जिंदा करो, एक लाश को मर जाने दो...

~abhi

Tuesday, April 12, 2011

Last Touch

Taking a deep breath in an attempt to clear his mind he sought to convince himself there was really something he could do to wipe away the guilt. He hung his head in weariness and looked down at the hand he held, at the hand he needed to hold.


How slender and frail that hand was.

The glow that had always been in her soul was flickering, yet still had the power to warm him. He leaned closer. Unexpected memories flooded his mind and momentarily blocked the pain and anger, and then just as quickly faded to the hurtful words thoughtlessly flung in the car, the accident, and, finally, her cries.

He tried to speak her name, but his voice failed.

Her eyes opened and a tear slid through crimson to quietly disappear into the chestnut hair that should have instead been feeling the breeze. Despite his broken promises, with a slender smile she granted him the one thing he could not bear to receive: forgiveness.

Faint pressure upon his hand became a whisper from her lips that seamlessly became her last breath, “I’m here...”

For a moment it seemed all the air in his lungs had been drawn away. He gasped, choked, and then coughed painfully. In desperation he squeezed her hand tighter, but for the first time she failed to reach out to him through her touch. The smiles, kindnesses, and love that were her essence in an instant became cruel, torturous reminders. A lifetime of control and reserve collapsed and he covered his face with his hands as he realized that he’d just lost everything that mattered. He wept.

A scent that reminded him of her drifted past, but he knew that it was only a memory, and when he looked skyward through the colored trees the lowering clouds released their own burden, the rain first heard in the upper branches before stripping away the leaves and striking his face.

In the growing darkness he grappled with the realization that it was too late to reach out to her with his touch, for she had become the breeze and he had become the emptiness that he was before he met her.


- by Christina Hawthorne

Thursday, April 7, 2011

Accha Nahi Lagta

तुम अब यूँ मेरे ख़्वाबों में आया न करो...
हर सुबह तुमसे बिछड़ना, मुझे अच्छा नहीं लगता...

मेरी तन्हाई छीन लो, के तुम्हारे होते हुए...
किसी और के साथ रहना, मुझे अच्छा नहीं लगता...

सब कुछ तो ज़ाहिर है तुम पर, ये ख़ामोशी भी समझ लो...
हर बात होंठों से कहना, मुझे अच्छा नहीं लगता...

एक दर्द कोई ऐसा मिले, जो आखिरी सांस पे रुके...
हर रोज़ नया ज़ख्म सहना, मुझे अच्छा नहीं लगता...

थम जाना ही मुक़द्दर है, तो सागर ही रहने दो मुझे...
किनारों की कैद में बहना, मुझे अच्छा नहीं लगता...
~abhi

Saturday, April 2, 2011

Sachin: The Legend

Life is a bitch!!!

The biggest joke that god crafted on humans was to make them feel they can achieve anything. He gave them all the ingredients to be successful and become immortal. He filled in them all the worldly desires and decorated them with the arsenal to convert their dreams to reality.

But then, he was one big insecure freak, who thought this might be a threat to his reputation. He decided to keep the most desirable thing of an individual with himself. He was one selfish “Guru” who bartered the disciples thumb to make sure he lives on as the only one being worshiped.

I haven’t seen life much but there is one thing, I surely know, no matter how good you are, there is one thing that you will never get. There will always be an unfulfilled dream, a wish unheard, a plan gone wrong. That is what makes us a pawn in the “master’s” game.

We all have or are going to have an “abyss” in our lives which grows bigger and darker as we live on. I have failed and I have seen every human failing.

कितनी इक्छायें, हर जाने वाला छोड़ यहाँ जाता...
कितने अरमानो की बनके, कब्र खड़ी है "मधुशाला"...

The secret doesn’t lie in winning the battle because we all know, the game isn’t fair. The glory lies in fighting hard, being there for each other and giving our regards to all those who have fallen.

Sachin, the master!!!

You are an inspiration. Thank you for reminding us that even if we don’t win this war, we can scare the shit out of the trickster, called God. We all owe you a bow for showing us the way, for telling us that everything is possible.

If there is anyone who doesn’t feel the same, let me tell you, this is probably as close as it gets. If Sachin didn’t rise to the occasion, may be neither will any of us.

Stay humble; stay human, because at the end it’s the journey that matters. 

Tuesday, March 29, 2011

I Hate You


Sometimes, it becomes absolutely necessary to let some people know how you really feel about them. 
I would like to dedicate the below feelings to all the people i hate and who have pissed me off, in one way or the other. Have Fun !!!


1. If there is anyone here whom I have not insulted, I beg his pardon.


2. I can’t believe that out of 10,000 sperm, you were the quickest.


3. It’d be a terrific innovation if`you could get your mind to stretch a little further than the next wisecrack.


4. If you arn’t popular get some friends from YOUR planet.


5. I’m sorry, i’m a little busy. Can i ignore you later?


6. Two-faced people are confusing, it’s hard to decide which side to slap first.


7. Stupidity is not a crime so you are free to go.


8. When your mom dropped you off at the school , she got a ticket for littering.


9. I heard you had a brain surgery… but the brain rejected you?


10. I don’t know what makes you so dumb but it really works.


11. I’d agree with you, but then we’d both be wrong.


12. Don’t let you mind wander – it’s far too small to be let out on its own.


13. Brains aren’t everything. In fact in your case they’re nothing.


14. I have met a lot of hard boiled eggs in my time, but you’re twenty minutes.


15. If you’re gonna be two faced.. at least try to make one pretty.


16. If brains were taxed, you’d get a rebate.


17. Well, they do say opposites attract…so I sincerely hope you meet somebody who is attractive, honest, intelligent, and cultured.


18. Sometimes I need what only you can provide: your absence.


19. Anyone who told you to be yourself couldn't have given you any worse advice.


And the best one is:


20. If you ever become a mother, will you donate one of the puppies?

Friday, March 18, 2011

Koshish


Lehron se Darkar nauka par nahin hoti,
koshish karne walon ki haar nahin hoti

Nanhi cheenti jab daana lekar chalti hai,
chadhti deewaron par, sau bar phisalti hai.
Man ka vishwas ragon mein saahas bharta hai,
chadhkar girna, girkar chadhna na akharta hai.
Akhir uski mehnat bekar nahin hoti,
koshish karne walon ki haar nahin hoti.

Dubkiyan sindhu mein gotakhor lagata hai,
ja ja kar khali haath lautkar aata hai
Milte nahi sahaj hi moti gehre paani mein,
badhta dugna utsah isi hairani mein.
Muthi uski khali har bar nahin hoti,
koshish karne walon ki haar nahi hoti.

Asaflta ek chunauti hai, ise sweekar karo,
kya kami reh gayi, dekho aur sudhar karo.

Jab tak na safal ho, neend chain ko tyago tum,
Sangharsh ka maidan chhodkar mat bhago tum.
Kuch kiye bina hi jai jaikar nahin hoti,
koshish karne walon ki haar nahin hoti.

– Harivansh Rai Bacchan

Tuesday, March 15, 2011

Shaam-e-Firaaq

Shaam-e-Firaaq ab na pooch, aayi aur aake tal gayi...
Dil tha ki phir behal gaya, jaan thi ki phir sambhal gayi...


Bazm-e-khayaal me, tere husn ki shamma jal gayi...
Dard ka chaand bujh gaya, Hijrr ki raat dhal gayi...


Jab tujhe yaad kar liya, subah mehak mehak uthi...
Jab tera gham jagaa liya, raat machal machal gayi...


Dil se to har muaamlaa, karke chale the saaf hum...
Kehne me unke saamne, baat badal badal gayi...


Aakhir-e-shab k humsafar, faiz na jaane kya hue...
Reh gayi kis jagah sabaa, subaho kidhar nikal gayi...


Tuesday, January 4, 2011

Dekhte Hain

अभी कुछ और करिश्मे ग़ज़ल के देखते हैं...
"फ़राज़" अब जरा लहजा बदल के देखते हैं...

जुदाइयाँ तो मुक़द्दर हैं फिर भी जाने-सफ़र...
कुछ और दूर जरा साथ चल के देखते हैं...

ये कौन लोग हैं मौजूद तेरी महफ़िल में...
जो लालचों से तुझे मुझको जल के देखते हैं...

अभी तलक तो न कुंदन हुए न राख हुए...
हम अपनी आग में हर रोज़ जल के देखते हैं...