Sunday, November 13, 2011

45 Days

45 दिन...
कुछ अजीब तरह से गुजरे...ये दिन...
तय कर पाना मुश्किल लगा...
बहुत ही ज्यादा थे... या काफी कम...

सब कुछ अचानक सा ही तो हुआ न...
जैसे ज़िन्दगी की ट्रेन ने बिना बताये ही...
ट्रैक बदल लिया हो...
Building 34 से... Route 66 तक...

बस रास्ता ही बदला सा रहा...
बेबसी भी उतनी ही थी...
अकेलापन भी वैसा ही था... जाना पहचाना सा...
जैसे एक ही बेचारगी के... दो चेहरे हों...
बेवफा सही.. पर ज़िन्दगी हर बार...
कुछ नया ही सिखा जाती है...

दो अलफ़ाज़ "दूरियां" और "फासले"...
कैसे एक जैसे ही लगते है न... पर फर्क होता है... शायद...

दूरियों से फासलों का पता चलता है...
दूरियां तो अब आयीं थी...
पर फासला तो हमेशा उतना ही रहा होगा... शायद...

आँखों को दिखता हुआ चमकता सितारा भी...
क्या जाने... कब का ही टूट चुका हो...
अब जो बाकी रहा है... वो बस...
दिन पर दिन कम होती जाती रौशनी...

इन गुजरे दिनों में भी...
ज़ेहन में भी कुछ बुझ सा गया है...
चराग़ सा जलता हूँ... तो तपिश कम होती जाती है...
अलाव बन जाऊं तो...


सुलगना है देर तक...


~abhi

No comments:

Post a Comment