Wednesday, December 15, 2010

Chal Saath


भूली बिसरी यादों में... अब भी कहीं प्यार छिपा है...
तेरा ह्रदय, मेरा ह्रदय, एक बात कह रहा है...

चल साथ, कह रहा है...

कुछ वक़्त मिल गया है... चलो दिल की बात कर लें...
जी तो यह कह रहा है... बाहों में तुमको भर लें...
कब से जुदाई तुमसे... मन मेरा सह रहा है...

चल साथ, कह रहा है...

शिकवों में क्या रखा है... सब कुछ है प्यार में...
क्यों उम्र ये बिता दें, एक इंतज़ार में...
नज़रों के सामने से पल पल गुजर रहा है...

चल साथ, कह रहा है...

कैसा बनाया रब ने... यह ज़िन्दगी का मेला...
दुनिया है साथ सारी... फिर भी है मन अकेला...
आँखों से अश्क बन के... ज़ज्बात बह रहा है...

चल साथ, कह रहा है...


Sunday, November 28, 2010

God is a Sadist

God is someone who'll allow Satan to torture a human just to prove a point. To be fair, when you are eternal and all-powerful, you do need to find fun somewhere. !!!


I am not an atheist, just a disillusioned, disenchanted, disheartened human.


While there is a presuppositions of God's omniscience, keep in mind if he's not omniscient, what good is he?

Tuesday, November 23, 2010

Let Go

It’s hard not to love you, it’s hard not to care and it’s hard to live without you. But I have to try cause it’s harder to bear the pain of knowing you don’t feel the same.

It hurts to say goodbye to a person you love knowing that life won’t be the same without him. But it’s better to give up rather than to fight knowing that you’re the only one fighting.

I wish you’ve never been so sweet, I wish you weren’t too special, I wish you never became my world. The problem is you are. I wish I didn’t know you and I wish I didn’t love you. The problem is I do.

Some people love not really wishing to end up together. Some people leave not really willing to go. I love not expecting to be loved back. I leave not because I know I’ll be followed. I love cause I love. I leave cause I let go.

Just when questions seemed endless, it suddenly became clear. You came not to love me but to teach me how to love. Then you walked away without any idea how much I’ve learned and how much it hurts.

One night, someone noticed a star losing its usual bright glow and asked the star why. Then it answered, “I’ve grown tired and weak shining for someone whose glance has never been mine.”

When you love someone, you give everything without thinking twice, deny the truth, believe in lies, do crazy things that you can’t explain and cry over things that hurt you but stay still and say, “I’m okay.”

I needed someone so I tried to talk to you but you were in a hurry. I tried to call you but you said you were busy. I wanted to tell you how I feel, to tell you I love you. Now you’ll never know cause guess what? I’ve learned to let go.

I can say I’m fine when you don’t see me cry. I can say I can move on when I couldn’t even try. I can say I’m happy when I just want to die. But I can’t say I still love you when you said goodbye.

Tuesday, November 9, 2010

Phir Wahi Khwaab


जाने कैसा ख्वाब था... जगा के चला गया...

एक लम्हे भर को ही, तो आँख लगी थी...
ऐसा लगा...
सीने से कोई तूफ़ान सा गुजरा हो...
और फिर...
एक लम्बी खामोशी...

ज़ेहन में कैद होने से पहले ही... मंज़र बिखर गए...
बस कुछ धुंआ सा याद रहा...
शायद एक पहचानी सी शक्ल... और...
साँसों के ताने बाने में लिपटी चंद सिसकियाँ...

ज़िन्दगी और ख्वाब जुड़े हुए से लगते हैं... 
इनके बारे में जितना सोचो...
ये उतनी ही उलझी हुई जान पड़ती हैं... 
और धुंधली होती जाती हैं...

वो शक्ल भी गुम होती गयी... और सिसकियाँ खामोश...

एक अजीब सी उम्मीद भी रहती है..
वो चेहरा ही मुझे पहचान ले कभी...
कभी तो मुस्कुरा के मिले... या हँसता हुआ... शायद...

फिर सो पाने का जी न हुआ...
यूँ लगा... 
शायद ये रात भी आँखों में ही गुजरेगी...

~abhi

Saturday, November 6, 2010

Bebasi

आब-ए-हयात की ख्वाहिश न की कभी, पर ए ज़िन्दगी, इक मुख़्तसर सी ख़ुशी तो दे...
मंजिलों के निशाँ न भी मिलें, रहगुजर तो रहे, सफ़र में चलते रहने की बेबसी तो दे...
-abhi

Friday, November 5, 2010

Not Having Enough

05th November 2010 04:00 AM. Today is Diwali, "The festival of Lights".

I had this feeling that, i should try to pen down these thoughts that crept into my mind or rather let me put it as, thoughts that always prevail in my mind.

Among all the festivals we celebrated, i was always fascinated by Diwali. I still prefer to refer to it as "Deepawali", which i knew was the correct name and carried the essence of the festival.

The beginning of the winter, neat and clean houses, the smell of the paints and emulsions, home-made 'diyas', colourful rangolis and decoration, dazzling lights, lots of sweets, maddening noise of the crackers and above all, quality time with family and friends together.

Everything... everything just added to its miraculous charm.

The last i had such a good time was three years ago, Nov 2007. I was no longer a kid or a student. I was a working professional and it was first Diwali at home, after i got my first job. My entire family was together and waiting to meet me.

I had a very great time. The memories of those moments are crystal clear in my mind till today. It was definitely special. Little i knew, that it would eventually, turn out to be the best Diwali i would ever manage to celebrate.

Times change and life's face is never the same again, though we may look at it for all eternity. Some incidents in life, just rob you of the clues to your life's puzzle. No matter how hard you try, it’s going to remain incomplete.

In all my sanity, i do understand that you cannot re-live a moment ever again and i also know that time, heals the wounds. But, what about the scars?

Sometimes i wonder, what's the harshest pain a human being can go through? Every person has a unique story, a different perception and so would be their assessment of life's atrocities. I had a very strong desire to find 'my answer' to this question.

If had answered this question a few years ago i would have said, "loss of someone/something very close to the heart" or "saying good-bye to someone knowing it would be forever".

But the truth is, such a pain is not permanent. It may be intense for few months or may be years, but then it subsides. It might re-surface later for few occasional moments and then settles down again.

In my opinion, the biggest pain would be something having more impact for a longer duration of time. Something which pinches you every day, may be for different reasons.
Something, like a heart-felt guilt or an unfulfilled dream.

I am living a fairly good life, but sometimes i feel such a kind of pain, without any reason and that is what troubles me. I was never able to congregate my thoughts or co-relate such feelings.
But then i read an article, which actually sieved all my thoughts into just three words.

According to me, the biggest pain a human being suffers or can suffer from is "Not having enough".

It may be anything like, not having enough moments with your loved ones... or not having the courage to say "I love you" or "I am sorry".

Not having enough motivation to cherish your dreams... or not having enough money to meet ends... or not having enough luck in order to have a better life.

Every pain in life, at any point of time can be attributed to the fact that there is always a lacking... "Not Having Enough"...

I wish. i could have had a few more such Diwalis or few more moments with my loved ones...

The answer isn't so simple, not enough yet and i know, i might be wasting my life, if i try to find the answer to it. I understand, life is for living the moments and not analysing the moments.

But my quest continues...

Tuesday, November 2, 2010

Shaam k Baad

तुने देखा है कभी एक नज़र शाम के बाद  
कितने चुप-चाप से लगते हैं शज़र, शाम के बाद 

इतने चुप-चाप के रास्ते भी रहेंगे ला-इल्म 
छोड़ जायेंगे किसी रोज़ नगर, शाम के बाद 

शाम से पहले वो मस्त अपनी उड़ानों में रहा 
जिसके हांथों में थे टूटे हुए पर, शाम के बाद 

तू है सूरज तुझे मालुम कहाँ रात का दुःख 
तू किसी रोज़ मेरे घर में उतर, शाम के बाद 

-- फ़रहात अब्बास 

Sunday, October 31, 2010

Alfaaz

बेबसी है के बयाँ करें हम दर्द-ए-सुखन, 
पर न अल्फाजों में फ़रियाद रहे...

ज़िक्र तेरा भी हो जाये नज़्म में, 
और बेहर-ओ-काफिया भी याद रहे...

-abhi

Sunday, October 24, 2010

Shaam

तुझ बिन इक इक लम्हा, अंधेरो में गुजरा है इस कदर...
जैसे की एक रात ढली हो, और फिर शाम हो जाए...

उजाले अपनी यादों के हामारे साथ रहने दो...
न जाने किस गली में जिंदगी की शाम हो जाए...

Wednesday, October 13, 2010

Ashaar


वज़ह

बदलते मौसमों के साथ लोग भी बदले... अब उस मोड़ पे दोस्त, पुराने नहीं मिलते...
तेरी जुस्तजू से बोझल रहती हैं आँखें, मुझको मेरे ख्वाब, पुराने नहीं मिलते...
जीते रहने की वज़ह तो होती है, जीने के बहाने नहीं मिलते...

मुख़्तसर

एक पलक देख लूं जो तुझको, और हर जुस्तजू मुख़्तसर हो जाए...

कहर
 
उसके हुस्न का कहर, इस कदर है आसमानों में, आज तक..
आफताब बादलों में छिपता फिरता है, चाँद अधूरा है आज तक...

~abhi

Haqeeqat

कभी ख्यालों को अलफ़ाज़ नहीं मिलते...
और कहीं खामोश रहने की मजबूरी है...

जिंदगी बस सफ़हे पलटती जाती है...
और हर पन्ने पे दास्ताँ अधूरी है...

मुसाफिर हैं हम मंजिलों की तलाश में...
लम्हे भर का साथ है, सदियों की दूरी है...

हर जुस्तजू हकीकत नहीं हो सकती...
कुछ ख़्वाबों का टूट जाना ही जरूरी है...

~abhi

Friday, September 17, 2010

Zarra-e-Benishaan

तेरे सिवा क्या जाने कोई, दिल की हालत रब्बा...
सामने तेरे गुजरी मुझ पर, कैसी क़यामत रब्बा...

मैं वो किस तरह से करूं बयां... जो किये गए हैं सितम यहां...
सुने कौन मेरी ये दास्तां... कोई हमनशीं हैं न राज़दां...

जो था झूठ वो बना सच यहाँ... नहीं खोली मैंने मगर जुबां...
ये अकेलापन, ये उदासियाँ... मेरी जिंदगी की हैं तर्जुमाँ...

मेरी ज़ात ज़र्रा-ए-बेनिशां... मेरी ज़ात ज़र्रा-ए-बेनिशां...

कभी सूनी सुबह में घूमना... कभी उजड़ी शामों को देखना...
कभी भीगी आँखों से जागना... कभी बीते लम्हों को सोचना...

मगर एक पल है उम्मीद का... है मुझे खुदा का जो आसरा...
न ही मैंने कोई गिला किया... न ही मैंने दी हैं दुहाईयां...

मेरी ज़ात ज़र्रा-ए-बेनिशां... मेरी ज़ात ज़र्रा-ए-बेनिशां...

मैं बताऊँ क्या मुझे क्या मिले... मुझे सब्र ही का सिला मिले...
किसी याद ही की रिदा मिले... किसी दर्द ही का सिरा मिले...

किसी ग़म की दिल में जगह मिले... जो मेरा है वो मुझे आ मिले...
रहे शाद यूँ ही मेरा जहां... के यकीं में बदले मेरा गुमां...

मेरी ज़ात ज़र्रा-ए-बेनिशां... मेरी ज़ात ज़र्रा-ए-बेनिशां...


Tuesday, August 17, 2010

Only If You Knew

When

The Clear, Starry,
Esoteric Nights …

Go Out Of Reach,
And Iffy …

Adulterated,

By The Dreams, Desires,
And My Own Consciousness …….

I Weightlessly Float:

Unmindful, Inept, Feeble …

How ….

Just A Hand To Hold ….
And Sit …

Wordless !

Could Do !!

Only If You Knew !!!

Love

Love is like the wind...

Sometimes, its like the early morning breeze...
cool and pleasant...
refreshing...
and you try to grasp it...
as much as you can...

Sometimes, its like the chilling winter blizzard...
severe and painful...
tormenting...
and you prefer to get out of its way...
as soon as possible...

But most of the time... its serene and still...
unwilling to manifest... but profound...
awkwardly silent...
giving you an illusion as if...
it was never there...

Love...

you might not see it...
but its always there... around you...
Feel it...


~Abhi

Sunday, July 25, 2010

Ruka sa Ek Lamha ~ Eternity

रुका सा... एक लम्हा...

वक़्त हमेशा एक सा नहीं रहता... मौसम बदल जाते हैं, वक़्त के साथ लोग बदल जाते हैं...
शायद सब कुछ ही बदल जाता है...

पर कुछ एक रिश्ते कभी नहीं बदलते... ता उम्र वैसे ही बने रहते हैं... 
वही खुलूस... वही कशिश...

तुमसे मेरा रिश्ता भी कुछ ऐसा ही तो हैं ना... जैसा किसी सूखे फूल का पुरानी किताब से...
हाँ.. बिलकुल ऐसा ही...

फूल अब अपनी खुशबू खो चुका है, मुरझा सा गया है... और अब वो पहले वाला सुर्ख रंग भी तो न रहा...
पर अब भी उतना ही जिंदा जान पड़ता है... जैसे अभी अभी खिला हो...

शायद अब वो ये समझ चुका है की... यही उसकी किस्मत है... यही उसका आखिरी ठिकाना...
उसे इसी तरह खो जाना था...

पर जाने क्यों, हर नफस, उसे ये एहसास हुआ करता है... की वो अपनी ही किसी अमानत क साथ है... सुरक्षित है...
दो पन्नो में कैद... मगर हिफाज़त से... सुकून क साथ...

हमारी कहानी भी तो ऐसी ही है न...
कितने सारे लम्हे हैं न, हमारी जिंदगी की किताब में... काफी सारे ख़ुशी भरे... कुछ ग़म में लिपटे... 
कुछ तो अब धुंधले से हो रखे हैं... कुछ आज भी एकदम तरो-ताज़ा... जैसे अभी की बात हो...

याद है तुम्हे, जब तुम हर रोज़ टकटकी लगाए सूरज को डूबता देखा करती थी... और मैं इस इंतज़ार में रहता था...
के कब तुम्हारी ये बच्चो जैसी हरकत ख़त्म हो... और हम वापस लौट सकें...
अब सोचता हूँ, की मुझे किस बात की जल्दी रहती थी... ऐसा क्या था उस डूबते सूरज में... जो मुझे तब नहीं दिखा... 
तुम से ही पूछ लेता शायद...
अब समझ आया है तो देर हो चुकी है... अब सिर्फ मैं हूँ और ये डूबता सूरज...

एक वो दिन भी था ना... जब किसी लतीफे पे हँसते हँसते तुम रो पड़ी थी... और जब तुम्हारा रोना बंद हुआ... तो हम फिर हंस पड़े...
न जाने कितनी देर तक... हँसते रहे...
उन ठहाकों की गूँज अब भी सुनाई पड़ती है... कभी कभी... मद्धम सी... मगर देर तक...

फिर जाने कैसे सब कुछ बदल सा गया... जिंदगी कभी वार्निंग भी तो नहीं देती न...
तुमने जाने की बात कर दी...

अब मैं थक सा गया हूँ... जाने कई सालों से... वहीँ खोया सा... गुमनाम...
दो लम्हों की जंजीर से जकड़ा हुआ...

एक लम्हा वो था...
जब मैं तुम्हे जाता हुआ देख रहा था... एक उम्मीद भी थी... के शायद तुम पलट के देखोगी... शायद.. वापस आ जाओगी...
पर तुम नहीं आयीं... खो गयी तुम... उस कोहरे में कहीं...

एक उसके बाद का लम्हा...
जो मेरे लिए... कभी ख़त्म ही नहीं हुआ...

--abhi

Apna Sach ~ Reality

अपना सच 

मैंने खुद को जलते हुए देखा है...
वीरान... अजनबी सी... राहों पे चलते हुए देखा है...

इन रास्तों पे बिछी हुई... ये पीले, सूखे पत्तों की बेनूर सी चादर...
मेरे पैरों तलें कुचले जाते हुए ये पत्तें, एक अजीब सी आवाज़ करते हैं...
जैसे दर्द से तड़प रहें हो...

नहीं... ऐसा नहीं है शायद... ये तो अब बेजान हो चुके हैं... ये दर्द महसूस नहीं कर सकते...
हर एहसास से दूर हो चुके हैं ये सब...

सोचता हूँ... कभी ये सारे पत्तें हरे रहे होंगे... कितना मुस्कुराया होगा वो दरख़्त इन्हें पाकर...
जाने कितने दिनों तक... ये उस पेड़ की जान और पहचान बनकर रहे होंगे...

पर आज अपना अस्तित्व खो चुके हैं... क्या रोया होगा वो पेड़ इन्हें खोकर...
क्या रोता है आस्म़ा कभी... अपने एक सितारे के टूटने पर...

शायद हाँ... किसी अपने के खो जाने पर दर्द तो होता है... ना...
पर ये जख्म ता उम्र, नहीं रहते... भर जाते हैं... कुछ दिनों बाद... अपने आप...

शायद नहीं... इतनी भीड़ में एक कोई खो भी गया तो क्या फर्क पड़ता है...
बहुत पत्तें हैं... अभी दरख़्त की बाहों में... बहुत सितारे अब भी आसमान को सजाते रहेंगे...
तन्हाई की खलिश, तो चले जाने वालों की किस्मत में होती है...
रह जाने वाले... तो जी ही लेते हैं...

फिर सोचता हूँ.. क्या ये सिर्फ पत्तों और सितारों की कहानी है... हम भी तो इनकी तरह ही है ना...
जीते हैं हम... एक परिवार का सदस्य बनकर... एक बड़ी सी दुनिया का एक छोटा सा हिस्सा बनकर...

चेहरों और सख्सियत की भीड़ में... हर वक़्त... हर लम्हा... अपनी एक अलग पहचान की तलाश करते... 
बहुत कुछ पाया भी... बहुत कुछ कमाया है... पर खोया है... हर रोज़...
कुछ न कुछ...

भुला दिए जायेंगे हम भी... इन ही सूखे पत्तों की तरह... खो जायेंगे हम भी... हर टूटे सितारे की तरह...
शायद कुछ आंसुओं की हक़दार होगी... हमारी ये जिंदगी... पर कितने दिनों तक?? 

देखना... एक दिन...
हर एक एहसास ख़त्म होगा... हर याद भी हट जायेगी...
एक उम्र भर की दास्ताँ... एक लम्हे में सिमट जायेगी...
अंधेरो से ज्यादा स्याह... वो एक उजालों की रात होगी...
सुबह नम मिलेंगी आँखें... जब ख़्वाबों में मुलाक़ात होगी...

~ ****

जाने क्यों आज पहली बार, अपने ही लफ़्ज़ों के नीचे... अपना नाम लिखने का हौंसला न हुआ...
अपना ही सुखन... बहुत मुख़्तसर सा लगा... बिलकुल इस जिंदगी की तरह... मुख़्तसर...

मैं जिंदगी का खोया पाया, मुझे जानने वालों के आंसुओं से नहीं नापना चाहता...
मैं तो ख़ुशी देना चाहता हूँ... उम्र भर की ख़ुशी.. ग़म कम करना चाहता हूँ... जहां तक हो सके...

फिर ऐसा क्यों लिख गया मैं... शायद... मरने के बाद भी जिंदा रहने की ख्वाहिश रही होगी...
अपनी उम्र से नहीं... अपने काम से... काम से न हो सका अगर तो, अपने नज्मों क नीचे लिखे नाम से...
क्या करूं... इंसान हूँ ना... कभी परफेक्ट नहीं हो सकता...

पर सच क्या है... मैं जानता हूँ... और मैंने जब लिखा है... 
सिर्फ "अपना सच" लिखा है...

~abhi

Marasim ~ Affinity

मरासिम - Affinity

ये लफ्ज़, पहली बार एक ग़ज़ल में सुना था... तब तो मैं इसका मतलब भी नहीं जानता था...
फिर किसी ने बताया... मरासिम का मतलब होता है.. "रिश्ता"
पर शायद... मैं आज भी... इस लफ्ज़ का मतलब नहीं समझ पाया...

अब भी धुंधला सा कुछ याद है वो दिन... बारिश के ही दिनों की बात है...
तुमने बातों-बातों में वो ग़ज़लों की एल्बम मुझे थमा दिया था...
ये कह कर की "इसे सुन लेना"...

वापसी में बारिश शुरू हो गयी थी... घर तक आते-आते मैं काफी भीग गया था...
कहते हैं ना, जब खुदा की मेहर बरसती है... तो कोई भी अनछुआ नहीं रह सकता...
बारिश से बच कर चलने की आदत... न तब थी.. न अब है...

उन दिनों मेरे पास एक हरे रंग का "Walkman" हुआ करता था... उस पे "Tom and Jerry" की एक sticker थी... 
रंग या sticker ज्यादा important नहीं है... पर फिर भी अच्छी तरह याद है...

इंसान का दिमाग भी एक न समझ पाने वाली पहेली है... कभी तो ये जरूरी से जरूरी चीज़ें भी भूल जाता है...
और कभी ये मुख़्तसर सी "Details " भी याद रह जाती है... 
कुछ यादें पानी पे बनी हुई लकीर की तरह होती हैं... जैसे कभी थी ही नहीं...
और कुछ तो... जेहन में ऐसे घर जाती हैं... की उनके सिवा कुछ और सूझता ही नहीं...

फिर मैंने वो सारी ग़ज़लें सुनी... अच्छी भी लगीं... सच पूछो तो उस वक़्त सब कुछ ही अच्छा लग रहा था...
फिजा ही ऐसी थी उस लम्हें में...
काफी सारे रंगों से भरी... काले सफ़ेद बादलों की अजीब सी शक्लों के पीछे से झांकता हुआ नीला आसमान...
सब कुछ हरा-हरा, धुला-धुला सा...
ढलती शाम पे चमकती पानी की वो बूँदें... अभ भी जेहन से हटाये नहीं हटती...

तभी अचानक, सब कुछ थम सा गया... "आँखों से आंसुओं के मरासिम पुराने हैं"...
इसे सुनते ही शायद मैं उस दुनिया से निकलकर हकीकत की तरफ वापस लौटा...
वही हकीकत की दुनिया... जहां सब कुछ "खुबसूरत" नहीं रहता... हमेशा के लिए...

कहते हैं ना, एक लफ्ज़ सही न मिले तो काफिया नहीं मिलता... नज़्म पूरी नहीं होती...
और नज़्म बन जाए... तो हर सुन ने वाले को उसका एक अलग ही मतलब मिलता है...
सबके लिए एक अलग ख़याल...

पर मेरे लिए उस वक़्त तो ये नज़्म अधूरा ही रहा... 
"मरासिम" को समझने का हुनर नहीं था मुझमे...
सच पूछो तो... मैंने समझने की कोशिश ही नहीं की... न अपने रिश्ते को... 
न तुम्हारी ख़ामोशी को...

अपने झूठे ख़्वाबों के पीछे भागता भागता.. मैं काफी दूर निकल आया...
पीछे देखा... तो मैं अकेला ही चले जा रहा था...
साथ चलने वाले कहाँ छूट गए... कब छूट गए... पता ही नहीं चला... 

नासमझी और जूनून का कोहरा... इतना गहरा होता है की अपने आगे कुछ दिखाई नहीं देता...
सही और गलत का फर्क भी नहीं...

मैं शायद... तुम्हारी आँखों में छिपी वो ख्वाहिश... वो जुस्तजू... नहीं देख पाया...
तुम्हारी दी हुई उस नज़्म का मतलब नहीं समझ सका...

अब फिर वही पुराना मौसम लौटा है... तुम नहीं हो... पर जाने कैसे... गलती से...
तुम्हारी आँखों के ख्वाब मेरी आँखों में आ गए हैं...

आंख खुल जाए तो ख्वाब बिखर जातें हैं ना... पर इस बार मैं... तुम्हारे ख़्वाबों को टूटने नहीं दूंगा...
मैंने अपनी आँखें बंद कर ली हैं... हमेशा... हमेशा के लिए...

~abhi