Saturday, December 16, 2023

Ek Aur Sahar

वो समंदर बना के मुझे, डूबने को भंवर भी देता है...

पैरोँ में ज़ंजीर बाँध के, फ़िर चलने को सफर भी देता है... 


ज़िन्दगी ज़ीने के लिए ज़रूरी लोगों से पहचान कराके... 

फिर तनहा जीने को, एक लम्बी उमर भी देता है... 


मैं लहू के कतरे से रात की आखिरी क़िस्त भी भर दूँ... 

वो मेरी हर शाम के बाद एक और सहर भी देता है... 


~abhi

Sunday, February 13, 2022

Peerzada Qasim

 

ऐसे तो हो न पाएगी ग़म में सुपुर्दगी की बात...
किस्सा-ए-ग़म किसी का था, आपने की किसी की बात...

हम सा है ज़ूद रंज कौन, बाग़ में तर्क-ए-इश्क़ के...
हमने तो वो भी दिल पे ली, जो थी हंसी हंसी की बात...

कैसी बिसात उलट गयी, वक़्त की दार-ओ-गीर में...
रस्म सी बनकर रह गयी, कल थी जो दोस्ती की बात...

तीरा-शबी के बाब में, मोहर-ब-लब खड़े थे सब...
एक हम ही थे जिसने की बज़्म में रौशनी की बात...

उसने कहा की एक नज़र अपनी तरफ भी डाल ले...
मुझसे मुझे मिला गयी, आज एक अजनबी की बात...

इश्क़ सबात-ए-क़ायनात, इश्क़ ही रौनक-ए-हयात...
हमने भी गुफ्तगू के बाद, छेड़ दी फिर उसी की बात...

हमने तवील गुफ्तगू, ताबिश-ए-ज़िन्दगी पे की...
याद नहीं रहा हमें, करनी थी शायरी पे बात...

~पीरज़ादा क़ासिम

रुसवाई का मेला था, सो मैंने नहीं देखा…
अपना ही तमाशा था, सो मैंने नहीं देखा…

उस ख़्वाब-ए-तमन्ना की ताबीर न थी कोई...
बस ख़्वाब-ए-तमन्ना था, सो मैंने नहीं देखा...

नए रंग ये दुनिया का, मंज़र था हसीँ लेकिन...
अंदेशा-ए-फ़र्दा था, सो मैंने नहीं देखा...

मुझ आईना-गर को भी एक पैकर-ए-बेचेहरा...
आईना दिखाता था, सो मैंने नहीं देखा…

~पीरज़ादा क़ासिम

चराग़ हूँ कब से जल रहा हूँ मुझे दुआओं में याद रखिए...
जो बुझ गया तो सहर-नुमा हूँ मुझे दुआओं में याद रखिए...

वो बात जो आप कह न पाए मेरी ग़ज़ल में बयाँ हुई है... 
मैं आप का हर्फ़-ए-मुद्दआ हूँ मुझे दुआओं में याद रखिए...

ये दौर-ए-आशोब-ए-दोस्ती है मगर मेरा हौंसला सलामत...
मैं सब के बारे में सोचता हूँ, मुझे दुआओं में याद रखिए...

ग़ुबार हूँ आप चाहे ग़ाज़ा बनाएँ या ज़ेर-ए-पा बिछा लें...
मैं कब से रक़्साँ हूँ थक चुका हूँ मुझे दुआओं में याद रखिए...

बहुत ही शाइस्तगी से हर लहज़ा डूबती इक सदा की सूरत...
मैं ख़ल्वत-ए-जाँ में बुझ रहा हूँ मुझे दुआओं में याद रखिए...

बला से ये राह-ए-शौक़ मेरी न हो सकी पर तुम्हारी ख़ातिर... 
मिसाल-ए-नक़्श-ए-क़दम बिछा हूँ मुझे दुआओं में याद रखिए...

~पीरज़ादा क़ासिम

दुनियादारी खूब नहीं थी, ठीक किया इंकार किया...
मगर ये कैसी रविश बना ली, यानी यही हर बार किया...

अपनी तबाही भी अपनी थी, मिन्नतें गैर उठाते क्यों...
पहले सारे वार बचाये, और फिर खुद पर वार किया...

अगर तमाशा लफ़्ज़ों-बयाँ का ख़त्म, तो क्या इज़हार भी ख़त्म...
हमने खामोशी को उकसाया, फिर उसने इज़हार किया...

इश्क़ में अव्वल-ओ-आखिर कैसा, इश्क़ तसलसुल ज़ीस्त का है...
बस ये जानो इश्क़ किया, और आखिरी पहली बार किया...

सरमदी इश्क़ हो, या हो मंसूरी, जो है सज़ा वो एक सी है...
हमने मगर इस बाब में, खुद को अंदर से संसार किया...

~पीरज़ादा क़ासिम

अक्स के खेल में शरीक़, जो भी, था राब्ते में था...
वो भी जो आईना न था, वो भी, जो आईने में था...

मेरी तलब में तो कई, दस्त-ए-बलां थे सरगरां...
और मैं वो सफ़र-नसीब, जो अभी रास्ते में था...

ये जो ख़ुशी के साथ साथ, लहर रही मलाल की...
ये मेरी कैफ़ियत न थी, ये मेरे ज़ाइचे में था...

~पीरज़ादा क़ासिम

कैफ़ियत - {narrative}
ज़ाइचे - {astrological chart}





Monday, February 15, 2021

Solitude

आज की शाम बहुत... बेमानी सी रही...

जैसे किसी ने...

जबरन ही भेज दिया हो उसे...

मेरी तन्हाई के पास...

 

मेरी ही ये ज़िन्दगी...

मेरे नफ़्ज़ोँ में कसमसाती...

बिलखती हुई सी... महसूस हुई...

जैसे पुकारती हो मुझे...

मानो कहती हो...

"अब जाने दो मुझे..."

 

तुमने बेकार ही...

ये ताने-बाने उलझा रखे हैं...

ज़िन्दगी कभी...

लकीरों में नहीं होती...

ख़्वाबों सी होती है...

ये तो किसी मंज़िल का नाम भी नहीं...

 

ये तो बस एक रहगुजर थी...

एकतरफा...

तुम तक पहुँच ही सकी जो...

वापस लौट पाने की...

कोई राह ही नहीं मिलती...

 

देखो ...

मैं कितनी दूर निकल आया...

 

~abhi

 

Sunday, January 10, 2016

Meri Khaatir

गुज़रे वक़्त के ज़ख्म थे कुछ... 
एक बीती रात का आँसू भी...
एक परबत जितनी दिल की पीर...
कुछ फरेब किस्मत के दिए...

छुपा रखे थे, मैंने...
यूँही...
कुछ आड़ी तिरछी लकीरों में...

बूँद बूँद कर बहा दिए सब...
हर धड़कन की, हर टूटी लड़ी...
इन नब्ज़ों पे कस दी...
कुछ पैबंदें...

कुरेद कुरेद के जोड़ लिया फिर...
एक पुल हो जैसे...
और एक लहू का दरिया...

एक आह भरी और....
चल निकले...
उस राह पे फिर... उस मोड़ पे फिर...
रोक आये थे जहाँ... 
हर लम्हे को...
एक बार फिर से... जीने के लिए...
कभी हो सके गर तो...

दूर थी बहुत मंज़िल...
और सांसें कम...
रूकती सी गई... क़दमों की थिरकन...
बैठ गए बन...
मील का पत्थर...

देखा करूँगा इन राहों को अब...
रुका, थके मुसाफिर सा...
आती जाती हर हलचल अब...
मेरी पलकें टटोलेंगी...
इंतज़ार होगातुम्हारा...
शायद... इन्तेहाँ तक...

तुम गुज़रो इस राह से...
जब भी... अगर...
तो ढूंढ लेना मेरे निशाँ...
एक चाक जिगर...
एक सूना पत्थर...

ढूँढना मुझको...
न सितारों में...
पर धूल सी उड़ती गुबारो में...
एक झलक तुम्हारी...
और मेरी रात ढले...

फिर चल देना तुम, अपनी रहगुज़र...
रुक न जाना...
मेरी खातिर...

तुम्हे चलना ही होगा...
अभी और...
मेरी खातिर...

~abhi

Monday, November 17, 2014

Har Ghazal

हर ग़जल में कुछ नयी रानाईयां रखते हैं हम
अपने फ़न में आपकी परछाईयाँ रखते हैं हम

ख्वाब में आती हैं अक्सर शोख सरगम की परी
नींद में बजती हुई शहनाईयां रखते हैं हम

बेक़रारी, बेख़याली, बेखुदी, बेगानगी
हर तरह की आजकल तन्हाईयाँ रखते हैं हम

ज़ेहन--दिल पर छा गया है यूँ तस्सवुर आपका
रूह से साँसों तलक़ गहराईयाँ रखते हैं हम

कल तलक़ तो अजनबी थे शहर में अपने मगर
बारहाँ हर शहर में रुसवाईयाँ रखते हैं हम

Friday, March 21, 2014

Ghar

शब भर का ठिकाना तो, एक छत के सिवा क्या है…
क्या वक़्त पे घर जाना, क्या देर से घर जाना…

जब भी नज़र आओगे, हम तुमको पुकारेंगे…
चाहो तो ठहर जाना, चाहो तो गुज़र जाना…

Raat

धुंध सी हटी,
उजालों कि थी आहट,
और फिर जल उठा सब…
सुबह हमारी तो,
क़यामत बन बिखरती है…

फिर एक खेल सा,
चलता है दिन भर…
मोहरे कि तरह दिखता हूँ मैं,
जैसे बिसात लगा रखी है,
ज़िन्दगी ने,
ज़िन्दगी भर के लिए…

सुलगती जाती हैं शामें,
अधजली सी रात,
सिसकियाँ भरती आवारगी…
और मुझपे हंसती हुई,
मेरी बेचारगी…

मातम सा मनाते हैँ हम लोग…
हर गुज़रती रात…
बीत के भी नहीं बीत पाती…
आज भी…

मैं फिर जी तो उठा हूँ,
पर दिल में कुछ,
मर सा गया है...
इस बार...

~abhi

Friday, October 11, 2013

Maaye Ni Maaye

माये नी माये...
मेरे गीतां दे नैणा विच...
बिरहों दी रड़क पवे...
अद्दी अद्दी राती उठ...
रोण मोये मितरां नूं...
माये सानूं नींद न पवे...

Listen, mother
my songs are eyes
stinging with grains of separation.
In the middle of the night
they wake and weep for dead friends.
Mother, I cannot sleep.

भें भें सुगंधियां च...
बणा फेहे चानन्नी दे...
तांवी साडी पीड़ न सवे...
कोसे कोसे साहां दी में...
करां जे टकोर माये...
सगों साहणु खाण नूं पवे...


Upon them I lay strips of moonlight
soaked in perfume
but the pain does not recede.
I foment them
with warm sighs
yet they turn on me ferociously.

आपे नि मैं बालड़ी...
मैं हाले आप मत्तां जोगी...
मात्त केड़ा एस नूं दवे...
आख सूं नि माये इहनूं...
रोवे बुल चिथ के नी...
जग किते सुन न लवे...

I am still young
and need guidance myself.
Who can advise him?
Mother, would you tell him?
To clench his lips when he weeps
or the world will hear him cry.

आख माय्रे अद्दी अद्दी...
रातीं मोये मित्रां दे...
उच्ची उच्ची नां ना लवे...
मते साडे मोयां पिछे...
जग ए सड़िकरा नी...
गीतां नुं वी चंदरा कवे...


Mother, tell him not to
call out the name of his dead friends
so loudly in the middle of the night.
When I am gone, I fear
that this malicious world
will say that my songs were evil.

Saturday, December 29, 2012

Saal

एक बेबस सी रात, सहमी सी...
हवा का नाम-ओ-निशाँ तक नहीं था...
साँस लेने को भी कम पड़ जाए...
इतनी कमतर...
पर ज़ेहन में तूफ़ान सा उठा था...
या शायद गुज़रे तूफ़ान की बदहवासी...
अब तक हावी होगी...
चला गया... खिलखिलाकर मुझ पर...
कई दफ़ा टूटे हैं आसमान...
बारहा क़यामत गुज़रती है... 

और हर बार...
बस मैं पीछे रह जाता हूँ...
जैसे किसी टूटे फूटे मकाँ में...
एक पल पल बिखरता इंसान...

हौंसला सा भी कुछ... उभरता है, कभी कभी...
चलो जोड़ लेते हैं... फिर से, सब कुछ...
इस आशियाने को...
हर बिछड़े आशनाओं को...

पर अब मन थक सा गया है...
इन तूफानों को...
कागजों और लफ़्ज़ों में कैद करता करता...
बस अब तो, बिखर के फ़ना हो जाने दो...
सुलगता हुआ न रखो... बुझ जाने दो...
चले जाने दो...
अब तो डायरी के सारे पन्ने ही...
एक जैसे मालूम होते हैं...
सब के सब...
बिलकुल कोरे...

जैसे मेरे हर ख़याल की तरह...
जैसे हर गुज़रे साल की तरह...

~abhi

Tuesday, November 13, 2012

Is Se Pahle

अधजले ख़्वाबों के टुकड़े...
कुछ कतरे आसमानों के...
बिखरे से पड़े हैं... 
जाने कब से...
चुभेंगे मेरी आँखों को... टूटे काँच की तरह...
अब चुन भी लो न, इन्हें...
नब्ज़ डूब जाए, इस से पहले...

एक नज़्म मीर की हो...
कुछ मिसरे दाग के जैसे...
पढ़ देना मेरे लिए...
कुछ सुखन मेरे ही...
या सिरहाने रख देना...
वो लोरी जो, माँ ने सुनाई थी...
नींद आ जायेगी मुझको...
नब्ज़ डूब जाए, इस से पहले...

इस से पहले, की ये रात...
उजाले को डस ले...
रहगुज़र ख़त्म हो, सफ़र से पहले...
किरणें जला दे शबनम को...
धरा से पहले...
हर ज़ख्म को भर जाने दो...
इस ज़हर को उतर जाने दो...
नब्ज़ डूब जाए, इस से पहले...

~abhi