Friday, March 21, 2014

Raat

धुंध सी हटी,
उजालों कि थी आहट,
और फिर जल उठा सब…
सुबह हमारी तो,
क़यामत बन बिखरती है…

फिर एक खेल सा,
चलता है दिन भर…
मोहरे कि तरह दिखता हूँ मैं,
जैसे बिसात लगा रखी है,
ज़िन्दगी ने,
ज़िन्दगी भर के लिए…

सुलगती जाती हैं शामें,
अधजली सी रात,
सिसकियाँ भरती आवारगी…
और मुझपे हंसती हुई,
मेरी बेचारगी…

मातम सा मनाते हैँ हम लोग…
हर गुज़रती रात…
बीत के भी नहीं बीत पाती…
आज भी…

मैं फिर जी तो उठा हूँ,
पर दिल में कुछ,
मर सा गया है...
इस बार...

~abhi

1 comment:

  1. Casino - Mapyro
    Information and Reviews about Casino at the 김포 출장마사지 Hotel, Casino Las Vegas 전주 출장마사지 - 대전광역 출장안마 Mapyro, United States. Location: In the heart of the Strip, the 원주 출장안마 hotel 제주도 출장마사지 and casino offers a

    ReplyDelete